हजारीबाग के डैम से दो दिन से लापता युवक का शव बरामद

उसी दौरान स्टेशन में युवक का मोटरसाइकिल खड़ा देखा। पुलिस ने परिजनों को बताया कि छाड़वा डैम के पास खड़ी मोटरसाइकिल को एक दिन पहले बरामद किया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Hazaribagh Dead Body: छड़वा डैम (Chhadwa Dam) से पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक का शव (Dead Body) बरामद किया। युवक बीते 2 दिनों से लापता था।

मृतक की पहचान पेलावल उत्तरी भली चौक निवासी इबरार उर्फ़ नवाब के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने बुधवार सुबह युवक के लापता (Missing) होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

कैसे मिला शव

उसी दौरान स्टेशन में युवक का मोटरसाइकिल खड़ा देखा। पुलिस ने परिजनों को बताया कि छाड़वा डैम के पास खड़ी मोटरसाइकिल को एक दिन पहले बरामद किया।

जिसके बाद डैम जाकर पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी। एक घंटे बाद तालाब से युवक का शव बरामद हुआ। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

आत्महत्या का संदेह

परिजनों ने बताया कि युवक का घर में विवाद हुआ था, जिसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर निकला। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने कहा कि युवक ने आत्महत्या (Suicide) की है। फ़िलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article