Hazaribagh Brown Sugar Smuggler: हजारीबाग जिले की कोर्रा थाना पुलिस ने सियारी चौक के नजदीक से ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बेचने वाले लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
लक्ष्मण कुमार चतरा जिले के पथलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी है। इसके पास से पुलिस ने 17 ग्राम Brown Sugar, बाइक सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चतरा के विभिन्न Brown Sugar के डीलरों से Brown Sugar को खरीद कर हजारीबाग में छात्रों एवं युवाओं को ऊंचे दामों पर बिक्री करता है।