…और अचानक इस यात्री बस में लग गई आग, तत्काल उतारे गए यात्री, फिर…

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh Bus Caught Fire: हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग के फतहा के पास शनिवार दोपहर चलती यात्री (Passenger) बस में आग लग गई।

अमन बस (Aman Bus) टंडवा से हजारीबाग (Hazaribagh) की तरफ जा रही थी। इस बीच हजारीबाग-बड़कागांव रोड के फतहा कुन्दरीमोड़ के पास बस धधक उठी।

Driver ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस रोकी और सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

Share This Article