हजारीबाग : हजारीबाग (Hazaribagh) के चौपारण जीटी रोड बाजार में मुहर्रम के ताजिया, निशान के जुलूस प्रदर्शन (Muharram’s Tazia, Nishan’s Procession Display) के दौरान तिरंगे के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ स्थानीय थाना में केस दर्ज हो गया है।
थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि वरीय अधिकारियों के संज्ञान तथा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर थाना कांड संख्या 321/23 दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मो. फरहान और मो. आदिल के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम (Prevention of Insults Act) 1971 के तहत जेल भेजा गया है।
29 जुलाई को वायरल हुआ था वीडियो
29 जुलाई को मुहर्रम पर्व के जुलूस में चौपारण बाजार के ताजपुर के समीप चांद, तारा लगा तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो वायरल हुआ। वरीय पदाधिकारियों वायरल विडियो (Preferred Office Bearers Viral Video) के अवलोकन के बाद दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई का निर्देश प्राप्त हुआ। निर्देश का पालन करते हुए जांच कर इसमें दोषी दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े दोनों को हज़ारीबाग जेल भेज दिया गया।