हजारीबाग: स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए हजारीबाग के मटवारी गांधी मैदान (Matwari Gandhi Maidan) में 16 जुलाई को बदलाव संकल्प महासभा (Sankalp General Assembly) होगी।
जयराम महतो, संजय मेहता के अलावा झारखंड के अन्य वक्ता अपनी राय रखेंगे। संकल्प सभा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (Khatian Sangharsh Samiti) की ओर से आयोजित की जा रही है। इसमें हजारीबाग और चतरा लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों के भाग लेने की बात कही जा रही है।
क्या है इस महासभा के आयोजन का लक्ष्य
इस महासभा के आयोजन (Events) का मुख्य लक्ष्य स्थानीय नीति, नियोजन नीति, खनन नीति, पुनर्वास नीति, निजी कंपनियों में स्थानीय को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण एवं स्थानीय नेतृत्व के मसले पर अपनी आवाज को बुलंद करना है।
बताया जाता है कि हजारीबाग शहरी क्षेत्र के मटवारी, कोर्रा, बाबूगांव समेत दर्जनों स्थानों में नौजवानों एवं लोगों से संवाद कर महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील की गई है।