हजारीबाग आयुक्त ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कर की झारखंड वासियों के लिए मंगल कामना

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: हजारीबाग प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने सोमवार को अपने परिवार के साथ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए जटाशंकर चौधरी ने कहा कि मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ ना केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है, बल्कि दूर-दूर से लोग यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं।

इसी कड़ी में  मैंने भी यहां पूजा अर्चना कर अपने परिवार तथा समस्त झारखंड वासियों के लिए मंगल कामना की है।

उन्होंने सभी लोगों से कोरोना को जड़ से खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन एवं हर वक्त अपने चेहरे को मास्क अथवा फेस कवर के माध्यम से ढंक कर रखने की अपील की।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयुक्त ने 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों से अपने नजदीकी कोरोना टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

Share This Article