हूल दिवस पर हजारीबाग DC and SP garlanded the statue of Sido Kanhu

Newswrap
1 Min Read
हूल दिवस

DC and SP garlanded the statue of Sido Kanhu:  DC नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने PWD चौक स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया। इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50 हजार लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था। उनके कुर्बानों को नमन कर हम आज हूल दिवस मनाते है।

Share This Article