Home Defense Corps Passing Parade: हजारीबाग के झारखंड गृह रक्षा वाहिनी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को पासिंग आउट परेड समारोह (Passing out Parade Ceremony) का आयोजन किया गया।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय (Nancy Sahay) शामिल हुईं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी प्रशिक्षणरत गृहरक्षा वाहिनी के जवानों को सेवा मूल्यों को बनाए रखने, संविधान में श्रद्धा और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ दिलाई गई। मार्च पास्ट के दौरान प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण का शानदार नजारा दिखा।
गृह रक्षक अपने गृह जिला गढ़वा में सेवा देंगे
उपायुक्त ने कहा कि 188 होमगार्ड के जवानों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है। इस प्रशिक्षण की अवधि 63 दिनों की थी। प्रशिक्षण के बाद गढ़वा जिले के 388 गृहरक्षकों ने मार्च पास्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अब ये गृह रक्षक अपने गृह जिला गढ़वा में सेवा देंगे। उपायुक्त ने इनके कड़े प्रशिक्षण की सराहना की और प्रशिक्षकों ने भी बहुत कम समय में प्रशिक्षण की अवधि को पूर्ण कराया उन्हें भी सराहा। उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त होमगार्ड (Newly Appointed Home Guard) को शुभकामनाएं दी और होमगार्ड कमांडेंट और उनकी पूरी टीम को भी अच्छे प्रशिक्षण देने के लिए बधाई भी दिया।