हजारीबाग DC-SP ने किया केंद्रीय कारागार का निरीक्षण

उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि जेल से कुछ भी अति गंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है।

News Aroma Media

Hazaribagh Central Jail: हजारीबाग स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण (Loknayak Jai Prakash Narayan) केंद्रीय कारागार में सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान सदर SDM विधा भूषण कुमार (SDM Vidya Bhushan Kumar) समेत 12 दंडाधिकारी औचक निरीक्षण की कार्रवाई में मौजूद रहे। यह निरीक्षण लगभग ढाई घंटे तक चला। इस औचक निरीक्षण की कार्रवाई में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन, बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

कारागार को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि जेल से कुछ भी अति गंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि धनबाद में हुई घटना को देखते हुए राज्य के सभी कारागार को अलर्ट मोड (Alert Mode) में रहने का निर्देश प्राप्त है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि आज के निरीक्षण में लगभग 10 मीटर की एक रस्सी, 1 पेन ड्राइव, खैनी का पैकेट, छड़ का घुमावदार दुकड़ा व चाकूनूमा चम्मच आदि सामग्री बरामद की गई, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक रूटीन जांच (Routine Checkup) प्रक्रिया भी है जो हर एक या दो माह में की जाती है।