हजारीबाग में सिविल सर्जन कार्यालय का DDM घूस लेते गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के डीडीएम (डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर) दिवाकर अंबष्ट को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई शुक्रवार को हजारीबाग निगरानी विभाग की टीम ने की।

बताया जाता है कि बरही स्थित गौरियाकर्मा में जागेश्वर प्रसाद जेपी क्लिनिक चलाता है।

उसके रिन्यूअल के लिए डीडीएम उससे पांच हजार रुपये मांग रहा था। सौदा चार हजार रुपये में तय हुआ था।

इस बात की शिकायत क्लिनिक संचालक ने निगरानी विभाग से की थी।

शिकायत की सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article