कुएं में मिली 30 साल के युवक की डेड बॉडी, 1 दिन पहले घर से निकलने के बाद…

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh Dead Body : सोमवार को घर से निकलने के बाद 30 साल के युवक रामजीत महतो की डेड बॉडी (Dead Body) मंगलवार को कुएं में मिली। मामला हजारीबाग के केरेडारी थाना (Keredari Police Station) क्षेत्र के चट्टीबरियातु पंचायत के पगार गांव का है।

युवक की Dead Body उसके घर से ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित दिगेश्वर सिंह के कुएं से मिली है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुची डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर Post Mortemके लिए हजारीबाग सदर अस्पताल (Hazaribagh Sadar Hospital) भेज दिया।

गायब होने के बाद मृतक के बड़े भाई किशन महतो ने थाना में अज्ञात लोगों पर लिखित आवेदन दिया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article