दारू: हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र स्थित घाघरा गाँव में पुलिस ने एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव (Dead Body) बरामद किया। जिसपर परिजनों ने हत्या (Murder) की आशंका जताई है।
मृतक की पहचान
मृतक संदीप कुमार (27 वर्ष) दारू प्रखंड के मेढकुरी पंचायत स्थित घाघरा निवासी छातो मेहता का पुत्र था। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना पर पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।