हजारीबाग: पदमा थाना क्षेत्र के केवटा नदी के पास शिवमंदिर के निकट शुक्रवार को पदमा जैप-7 (JAP-7) के जवान का शव एक पेड़ से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया।
वह देवघर निवासी सुरेश यादव का बेटा घुलटन यादव था। बताया जाता है कि वह भोजन कर कैंप से अपनी बाइक से निकला था। कुछ घंटे के बाद किसी चरवाहे ने उसका शव पेड़ से लटका देख कैंप में सूचना दी।
फिर जैप-7 के डीएसपी राजकुमार घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया।
डीएसपी ने मामले की छानबीन की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि जवान की बहाली वर्ष 2017 में हुई थी और एक माह पूर्व जगुआर में तैनात किया गया था।
उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। बताया जाता है कि वह तनाव में रहता था।
घटनास्थल से कुछ ही दूर उसका मोबाइल, बाइक और चाबी मिली। जांच में बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, पदमा सीओ मुजाहिद अंसारी आदि घटना स्थल पर पहुंचे थे।