हजारीबाग: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के छड़वा डैम से शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला।
युवक खाकी रंग का पाजामा, ब्लू रंग का टीशर्ट एवं काले रंग का ट्रैक सूट पहने हुए था। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पेलावल ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पहचान के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है।
ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहना सही होगा। फिलहाल युवक की पहचान हो जाए।