हजारीबाग: गत 24 अगस्त से लापता लालबाजार के मो.आजाद अंसारी (22) का शव (Mohd. Azad Ansari Dead Body) छठे दिन मंगलवार सुबह हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा स्थित एक सुनसान स्थल पर स्थित एक कुएं से विष्णुगढ़ पुलिस ने बरामद किया है।
सूचना मिलने से लालबाजार में मातम और आक्रोश व्याप्त है।रोते-बिलखते परिजन सड़क पर उतर स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेजा गया
परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है हालांकि धनवार CO नरेश वर्मा (CO Naresh Verma) ने लोगों को समझा-बुझा कर लगभग एक घंटे में रोड जाम खत्म करवाया।
इधर धनवार पुलिस ने संदेह के आधार पर विशनपुर की एक महिला को थाना लेकर पूछ-ताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेजा गया है।