हजारीबाग: DMFT से नवनियुक्त चिकित्सकों की बैठक उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित (Prerna Dixit) की अध्यक्षता में शुक्रवार को DMFT मद से नवनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सा पदाधिकारियों, दन्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों की बैठक (Newly Appointed Specialist Doctors Meeting) हुई।
सभी चिकित्सकों (Physicians) से उनके कार्य करने के अनुभवों एवं कठिनाईयों के विषय में बातचीत की गई।
बिचौलियों की उपस्थिति की समस्या के विषय में भी अवगत कराया गया
चिकित्सकों ने आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता, पारा चिकित्सा कर्मियों की कमी, सुरक्षा कर्मियों की कमी आदि के विषय में उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) को अवगत कराया।
कुछ विभागों में बिचौलियों (Middlemen) की उपस्थिति की समस्या के विषय में भी अवगत कराया गया। प्रखंडों में कार्यरत नवनियुक्त चिकित्सकों के द्वारा स्टॉफ क्वार्टर (Staff Quarters) की कमी की बात रखी गई।