हजारीबाग: हजारीबाग के जीटी रोड दनुआ घाटी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस घटना में देवघर के दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए।
घायलों को चौपारण के अस्पतास में भर्ती कराया गया है । मृतकों में पहचान शैलेश तिवारी (25 वर्ष) और टुनटुन तिवारी (35 वर्ष) के रूप में हुई। वे देवघर के बसपुटिया इलाके के रहने वाले थे और वे रिश्तेदारी में चाचा-भतीजा थे।
वहीं घायलों में शानदेव यादव, शंकर यादव, रामदेव यादव, राजेश यादव, शंकर तिवारी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार शामिल हैं। खबर के अनुसार वे सभी बकरे की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं।
दुर्घटना में घायल शंकर तिवारी ने बताया कि पिकअप गाड़ी से लगभग 18 लोग बकरा खरीदने जा रहे थे।
इस दौरान चालक को झपकी आ गई। वैन 30 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया और घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है। पुलिस ने घटना के बारे में देवघर स्थित मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार पिकअप वैन पर लगभग 18 लोग सवार थे। और सभी बकरा खरीदने के लिए बिहार के शेरघाटी जा रहे थे।