हजारीबाग: हजारीबाग कोर्रा थाना पुलिस ने कचहरी जाने वाली फोरलेन के पास दो नशीले पदार्थों के तस्कर (Drug Traffickers) को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने करीब 50 लाख के नशीले पदार्थ (Narcotics) ज़ब्त किये।
गुप्त सुचना पर हुई छापेमारी
पकड़े गए दोनों तस्कर गया जिला के मोहनपुर निवासी रामदुलार कुमार एवं उमेश केसरी है। इस घटना के संबंध में SP मनोज रतन (SP Manoj Ratan) चोथे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
रांची की ओर से बिहार जाने वाली एक बस से नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप डील करने के लिए कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां टोल के समीप आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहनों की चेकिंग करना शुरू किया।
क्या बरामद हुआ
तस्कर के पास से दो बड़े बैग बरामद हुए। जिसमे अफीम एवं ब्राउन शुगर (Afhim and Brown Sugar) बनाने वाले अन्य पूरक पदार्थ तथा ₹45,500 नगद थे। इसी के साथ 225 पीस नशीली दवाएं और दो एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद हुए।