हजारीबाग में कोयला कारोबारी अभय सिंह और अन्य के ठिकानों पर ED मार रही रेड

ध्यातव्य है कि 16 अप्रैल को कोल लिंकेज मामले में हजारीबाग समेत राज्यभर के जाने-माने कोल व्यवसायी अभय सिंह को पुलिस ने कस्टडी में लिया था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : मंगलवार को सुबह से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम हजारीबाग शहर में रेड (ED Raid) मार रही है।

बताया जाता है कि हजारीबाग जिला के चर्चित कोयला कारोबारी अभय सिंह के घर समेत कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी (Abhay Singh House Raid) की प्रक्रिया अभी जारी है।

16 अप्रैल को भेजा गया था न्यायिक हिरासत में

ध्यातव्य है कि 16 अप्रैल को कोल लिंकेज मामले में हजारीबाग समेत राज्यभर के जाने-माने कोल व्यवसायी अभय सिंह को पुलिस ने कस्टडी में लिया था।

रात के 11:00 बजे उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि सुपर कोक इंडस्ट्रीज (Coke Industries) को कोयला खनिज के प्रसंस्करण के लिए जिला खनन कार्यालय, हजारीबाग से डीलर्स निबंधन स्वीकृत है।

यह भी पाया गया था कि कंपनी की ओर से बगैर अनुमति उस स्थल से ROM कोयले की बिक्री के लिए ट्रक में लोडिंग का काम किया जा रहा था।

Categories
Share This Article