हजारीबाग: उत्क्रमि उच्च विद्यालय सरैयाडीह, पदमा में आपसी रंजिश में शिक्षक विनीत कुमार पर उसी स्कूल के पारा शिक्षक सुभाष चंद्र मेहता ने जानलेवा हमला कर दिया।
हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाजरत विनीत कुमार ने बताया कि वे हजारीबाग से अपनी कार से पहुंचे कि अचानक सुभाष मेहता ने अपने परिवार के सदस्य अरुण मेहता, सुजल प्रकाश, शशांक शेखर, हिमांशु कुमार के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इसके साथ ही उनकी इंडिका कार के शिशे को चकनाचूर कर दिया।
इसके बाद आनन-फानन में सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए जहां सीटी स्कैन और एक्स-रे किया गया है।
इस दौरान डॉक्टरों ने सर में छह टांके लगाए हैं। हजारीबाग सदर थाने में इंज्यूरी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।