पिता ने कर ली थी आत्महत्या, बेटे ने 22 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग : प्रताड़ना और अपमान (Harassment and Humiliation) से तंग आकर चौकीदार महादेव यादव 8 अक्टूबर को आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। 11 अक्टूबर को मृतक के बेटे गणेश यादव के आवेदन पर बरही थाना में 22 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

दुष्कर्म का लगाया गया था झूठा आरोप

बेटे ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने एक साजिश के तहत उसके पिता महादेव यादव को दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर केस में फंसाया। पंचायत में उठक बैठक कराकर अपमानित किया गया। गांव के मंदिर जाने पर रोक दिया। निरंतर प्रताड़ित किया। इसलिए पिता ने आत्महत्या कर ली।

इन लोगों को बनाया गया है आरोपी

प्राथमिकी में एक ही परिवार के बीरेंद्र यादव उर्फ दुला, बीरेंद्र यादव की पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र मनीष कुमार, भाई सुरेंद्र, धनी उर्फ धानो देवी, लखन यादव, गांव के चंद्र यादव, सूर्यकांत राही, लक्ष्मी कांत विद्यार्थी, कैलाश यादव, छंटी दुबे, मंटी दुबे, राजेंद्र भारती, सुरेंद्र यादव गौरू, गणेश यादव, सतीश कुमार यादव, शकुंतला देवी, सविता देवी, शंकर राणा, भुनेश्वर यादव सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस (Police) मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply