हजारीबाग के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ियों को रांची में सीएम हेमंत ने किया सम्मानित

जिला ताइक्वांडों संघ ने इसके लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे हजारीबाग जिले का मान बढ़ा है

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग : गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने हजारीबाग जिले के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ियों को राजधानी रांची में सम्मानित (Taekwondo Players Honored) किया।

जिला ताइक्वांडों संघ ने इसके लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे हजारीबाग जिले का मान बढ़ा है।

75000 की सम्मान राशि

पांच खिलाड़ियों में गदोखर हजारीबाग से शिवकुमार दास (Shiv Kumar Das) के पुत्र आलोक रंजन, राजा बंगला इंद्रपुरी चौक से विजय कुमार सिंह के पुत्र विश्वजीत राज सिंह, कुम्हार टोली परनाला से संतोष कुमार प्रजापति के पुत्र सिद्धार्थ राज, नूरा से सचिन कुमार के पुत्र उदित किशोर और अन्नदा चौक से राजीव नयन की पुत्री सलोनी नयन शर्मा को झारखंड के मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री की ओर से 75,000 रुपए का सम्मान राशि हासिल हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply