हजारीबाग : तिलेश्वर साहू सेना का पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: बरही सोमवार को तिलेश्वर साहू सेना की पंचायत (Tileshwar Shahu Sena Panchayat) स्तरीय बैठक चौपारण प्रखंड के बच्छई पंचायत में किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत स्तरीय कमेटी (Panchayat Level Committee) का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अशोक साहू, उपाध्यक्ष मनोज साव,लोकेश पाण्डेय,विजय भुईयां,मंटू राणा, कामेश्वर साव, घनश्याम साव सकलदेव रजक, उमेश साव महासचिव पद के लिए इसाक मियां,भैरव साव, इम्तियाज अंसारी, गुड्डू कुमार,हीरा भुइयां, शंकर गिरि सचिव पंकज राणा, अफजल अंसारी, कामेश्वर भुईयां, तथा कोषाध्यक्ष प्रकाश साव को बनाया गया।

पंचायत कार्यसमिति सदस्य के रूप में 11लोगो को मनोनीत किया गया

वहीं पंचायत प्रभारी (Panchayat Incharge) के लिए महादेव साव, पंचायत संयोजक गणेश साव ,पंचायत प्रवक्ता प्रमोद कुमार गुप्ता, संजय साव, मोहित राणा,दीपक राणा,अंगद यादव, वहीं मिडिया प्रभारी अजय कुमार को बनाया गया ।

सोसल मीडिया प्रभारी शम्भू साव, पंकज रविदास,पिन्टु कुमार,उदय राणा,राजु रविदास, बनाया गया। वहीं पंचायत कार्यसमिति सदस्य के रूप में 11लोगो को मनोनीत किया गया।

Share This Article