हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत गुडि़यो पंचायत (Gudyo Panchayat) में तिलेश्वर साहू सेना कमिटी (Tileshwar Sahu Sena Committee) को विस्तार को लेकर ग्राम गुड़ियो में बरही प्रखंड अध्यक्ष संतोष रजवार जी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई ।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रकाश राम (Prakash Ram) ने किया । सर्वसम्मति से गुडि़यो पंचायत कमिटी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश कुमार राम, उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, चंद्रिका देवी, सारो देवी एवं मंटू ठाकुर, प्रधान महासचिव अजीम अंसारी, सचिव सोना पंडित, फिरोज अंसारी, मुनिया देवी, उगनी देवी एवं सुमन देवी, मीडिया प्रभारी कलाम अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी धनंजय सिंह, योगेंद्र सिंह एवं शाहनवाज हुसैन को चयन किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से तिलेश्वर साहू सेना के मूल विचारों को जन – जन तक पहुंचाने और उस पर अमल करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।
सभी लोगों ने बारी बारी से अपना विचार दिया और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया । साथ हीआने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में अरुण साहू जी को भारी मतों से विजयी दिलाने का संकल्प लिया ।
मौके पर सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे
मौके पर बरही प्रखंड प्रधान महासचिव (Barhi Block Principal General Secretary) बिसुनधारी महतो, बरही प्रखंड सचिव मनोज पासवान, बरही प्रखंड सचिव रामप्रकाश रविदास, कोल्हुआ कला पंचायत प्रभारी मो. जमरूद्दीन, बरही प्रखंड प्रवक्ता छोटी राम, योगेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, रामेश्वर सिंह, जिबलाल सिंह, राजू सिंह नागेश्वर सिंह, रूपलाल सिंह, थानु सिंह, जगदीश यादव, प्रभु सिंह, पप्पू सिंह, सोमर सिंह, तिलक सिंह, रंजीत सिंह, प्रकाश कुमार राम, कैलाश यादव, सारो देवी, चंद्रिका देवी, फूलमती देवी, गिरिजा देवी, रीता देवी, सरिता देवी, द्रोपदी देवी, उगनि देवी, लीला देवी, मालो देवी, बसंती देवी, धनेश्वरी मो., गिरिजा देवी, द्रोपदी देवी, गौरा मो. , सोना पंडित, प्रकाश कुमार राम, श्री लाल यादव, मधुसूदन सिंह आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे ।