हजारीबाग: पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग के कार में कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं ब्राउन शुगर लेकर कनहरी हिल रोड की ओर से आ रहे हैं।
माउण्ट फोर्ट स्कूल के समीप मरियम कॉलोनी में खरीद बिक्री करने वाले है। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के निर्देश पर एक टीम बनाई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माउण्ट फोर्ट स्कूल के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया । चेकिंग के दौरान एक लाल रंग के कार की तलाशी ली गई।
इस क्रम में चार लोगों को प्रतिबंधित नशीली दवा एवं ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना में एनडीपीएस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ओमप्रकाश सिंह उर्फ सन्नी सिंह उर्फ भाटा सिंह, शैलेन्द्र सिंह साकिन , जयनाथ हर्ष, रामदेव रविदास शामिल हैं।
वहीं बरामद सामग्री मे टाटा इंडिगो मांजा कार जेएच 02 4700, कोरेक्स फैंसीडिल, ब्राउन शुगर की पुड़िया, सैमसंग कंपनी का काला रंग का मोबाइल, एप्पल आईफोन व एक मोबाइल बरामद किया गया है।