हजारीबाग: जिले के पदमा ओपी क्षेत्र के चंपाडीह में विजयदशमी पर आयोजित मेला देखकर लौट रही एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने रविवार रात सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस मामले में पीड़िता ने चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें दो नामजद भी शामिल हैं।
पुलिस ने नामजद आरोपी बुंडू पदमा निवासी कुश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, अन्य आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता के अनुसार रविवार रात वह मेला देखने के बाद अकेले घर लौट रही थी।
इसी क्रम में बाइक सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद वह बेहोश हो गई। अगले दिन सुबह वह घर पहुंची तो घरवालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई।