हजारीबाग: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी की अभिषद की 170 वीं विशेष बैठक कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इसमें कुलपति ने 29 सितंबर को आहूत राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। बताया कि उक्त तिथि को नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जाना है।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से राज्यपाल सह कुलाधिपति के कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया।
इसके अलावा 21 अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक में जो 12 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा जिनकी स्वीकृति दी गई थी उस पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया।
दूसरी ओर, इसकी तैयारी भी विभावि की ओर से शुरू कर दी गई है।
अनुकंपा पर नियुक्त किए जाने वालों में रोहित उरांव, रामजी कुमार, रिंकू कुमार, रामरतन सिंह, प्रिया रजक, शान सिद्दीकी, शशांक बिनहा, मोनिका कुमारी, विजय विश्वास, सूर्यभूषण कुमार, अपर्णा घोष और समृद्धि श्रीवास्तव के नाम शामिल है।
बैठक में प्रति कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ एमके सिंह, डॉ प्रकाश चंद्र देवरिया, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ अजय मुरारी, डॉ रेखा रानी समेत कई सदस्य गण उपस्थित थे।