हजारीबाग: चरही रेलवे साईडिंग चेकपोस्ट (Charhi Railway Siding Checkpost) के पास देर रात CCL सुरक्षा कर्मियों ने गश्ती के दौरान अवैध कोयला (Illegal coal) लदा दो ट्रकों को जब्त किया।
ट्रक चालक भी गिरफ्तार
साथ हीं दोनों ट्रक के चालक को भी पकड़ा। पकड़े गए दोनों ट्रकों और चालक को चरही पुलिस को सुपर्द किया गया।
पुलिस (Police) ने दोनों ट्रकों को एक लाईन होटल (Line Hotel) के पास खड़ी कर दी है।
क्या है मामला?
दोनों ट्रक बड़कागांव के सेहदा जंगल से अवैध कोयला लोड और त्रिपाल बांधकर चरही रेलवे साईडिंग के चेकपोस्ट होते हुए निकल रहा था।
जिसकी नजर सुरक्षा कर्मियों को पड़ी। दोनों ट्रकों को CCL के गश्ती दल ने रोककर कोयले से संबंधित कागजातों को मांग की।
चालक नकली कागजात दिखाकर रवाना होने के फिराक में लगे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
पकड़े गए दोनों ट्रक और उसके चालकों को चरही थाना को सुपुर्द किया गया।
ट्रक मालिक और चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
CCL के सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक मालिक और चालकों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने दोनों चालकों को जेल भेज दिया तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया।