हजारीबाग: पेशे से पुलिस में बतौर चतरा जिले के जोरी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक रजक इश्क के गिरफ्त में आकर हजारीबाग के इचाक में अपनी प्रेमिका रानी गुप्ता से विवाह रचा ली।
जबकि रानी को अगवा करने के आरोप में लड़की के पिता ने केरेडारी थाना में 26 अगस्त को ही एक आवेदन दे रखा है।
अब आनन फानन में किये शादी का वीडियो व फ़ोटो वायरल कर रहा है। वह न तो ड्यूटी जा रहा है और ना ही केरेडारी थाना पहुंच कर सफाई दे पा रहा है। दारोगा दीपक और रानी दोनों बालिग हैं।
वायरल वीडियो में दारोगा बता रहे हैं कि वे अपने ससुराल वालों के डर से अपने घर हजारीबाग में नहीं जा पा रहे हैं।
दारोगा अपनी पत्नी के साथ कोर्ट में ब्याह रचाना चाहते हैं, लेकिन वहां ससुराल वालों का पहरा लगा हुआ है।
जिस कारण दोनों प्रेमी जोड़ा बोकारो में ब्याह रचाने के लिए पहुंच चुके हैं। वही लड़की अपने घर वालों पर जबरन शादी कराने और नहीं करने पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है।
वायरल वीडियो में लड़की का कहना है कि उसने खुद अपने प्रेमी से ब्याह रचाने का काम किया है।
दीपक ने बताया कि दोनों में पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी पुष्टि रानी खुद भी कर रही है।
इधर घरवालाें ने युवती की शादी कहीं और तय की ताे उसने 24 अगस्त को उसने प्रेमी दीपक के बारे में बताया और कहीं और शादी करने से मना कर दिया। इतना सुनते ही उसकी पिटाई भी हुई।
परेशान रानी ने घर छोड़ दिया और दीपक से मिली, दाेनाें ने मंदिर में शादी कर लिया। दीपक हजारीबाग का ही रहने वाला है और वर्ष 2018 में सब इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन की है।
इधर लड़की के परिजन जब हज़ारीबाग एसपी से सम्पर्क कर इस घटने की जानकारी दिए तो एसपी ने कहा एक पुलिस पदाधिकारी का शादी करने का यह तरीका गलत है। कार्यवाई होगी। परिजन अब सिर्फ कार्यवाई के इंतजार में हैं।