हजारीबाग: प्रखंड की बसरिया पंचायत के ग्राम सोनपुरा में मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा खाने के बाद एक ही परिवार के 11 सदस्य बीमार पड़ गए।
इसमें प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को हज़ारीबा़ग रेफर करना पड़ा। अस्पताल में सोनपुरा विद्यालय की शिक्षिका ने बताया गया कि शुक्रवार की शाम में गांव के ही मोहन यादव को उल्टी और दस्त की होने लगा।
सुबह होते ही घर के सभी सदस्यों की स्थित खराब होने लगी। बताया गया कि ग्रामीणों ने जब यह देखा तो घर के सभी सदस्यों को सामुदायिक अस्पताल लाया तथा प्राथमिक उपचार कराया।
सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप के प्राथमिक उपचार के बाद बताया की फूड प्वाइजन का मामला है।