हजारीबाग: हजारीबाग में पिछले तीन दिनों से दर दर की ठोकरें खा रही कानपुर यूपी की ज्योति यादव।
रतनपुर, ईचाक निवासी सुबोध प्रसाद के पुत्र रोहित शब्दानंद ने शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण किया है।
इस संबंध में हजारीबाग महिला थाना में कांड संख्या 13/2021 दर्ज है। हालांकि पुलिस ने पीड़िता का 164 का बयान दर्ज होते ही इस कांड के आरोपी रोहित शाब्दानन्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
किंतु कांड की सूचक ज्योति यादव इस केस की आईओ महिला थाना की सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी के व्यवहार से आहत है।
प्रेम जाल में फंसाया, दो बार कराया गर्भपात, मामला दर्ज
मामले में रविवार को आईओ के विरुद्ध हजारीबाग एसपी से शिकायत किया है।
कहा है कि अनुसंधानकर्ता पूर्णिमा कुमारी केस वापस लेने के लिए उस पर दबाव बना रही है।
एसपी ने इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कांड की अनुसंधानक को तलब किया है।
ज्योति यादव ने बताया कि वह अवकाश प्राप्त एक फौजी की बेटी है। दिल्ली में रहते हुए आरोपी रोहित शब्दानंद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया।
शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण किया। दो बार गर्भपात कराया। इधर 16 जुलाई 21 को उसने किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली।