हजारीबाग: स्थानीय मार्खम कॉलेज में होली मिलन समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि होली रंगों का पर्व है। हर रंग जीवन के हर पहलुओं के प्रतीक हैं।
यह त्योहार जीवन में ऊर्जावान बने रहने की सीख देता है। प्राचार्य ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पारंपरिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों से गीत एवं संगीत प्रस्तुत किए।
इस दौरान सभी शिक्षक कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ एस बरई, डॉ पीके सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ यूएस सिंह, डॉ चंदन कुमार और डॉ डी पांडेय आदि उपस्थित थे।