CGL exam question paper: हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने JSSC CGL प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र का सील खुलने की जांच रिपोर्ट 7 घंटे के भीतर डीसी नैंसी सहाय को सौंप दी।
प्रश्नपत्र का सील पहले से खुला होने की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर केंद्राधीक्षक से रिपोर्ट की मांगी गई थी। बता दें कि जैक एंड जिल स्कूल के परीक्षा केंद्र में खोरठा विषय की परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो प्रश्नपत्र मुहैया कराए गए, उनके सील के साथ छेड़छाड़ की गई थी। कुछ अभ्यर्थियों के बुकलेट का नंबर भी आगे-पीछे था।
हजारीबाग DC नैंसी सहाय ने बताया कि JSSC CGL प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम दिन 22 सितंबर को परीक्षा समाप्ति के बाद जैक एंड जिल स्कूल के परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्र का सील खुला होने की प्रेस मीडिया द्वारा दी गई।
सूचना पर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। संबंधित केंद्राधीक्षक से विस्तृत जांच रिपोर्ट की मांग की गई। जिस पर जैक एंड जिल स्कूल में प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक द्वारा जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है।