हजारीबाग: भाकपा माओवादी राज्य पुलिस बल की तर्ज पर एक यूनिफाइड कमान का गठन करने की योजना बना रहा है। यह खुलासा गिरफ्तार नक्सली प्रद्युमन शर्मा ने पुलिस की पूछताछ में किया है।
दरअसल, पुलिस बल ने गिरफ्तार 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी व स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युमन शर्मा को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिया है।
पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रद्युमन शर्मा ने माओवादी संगठन की कई भावी योजनाओं का खुलासा किया है।
प्रद्युमन ने बताया है कि यूनिफाइड कमांड के गठन के साथ संगठन का पू्र्ण गठन, संगठन को जोड़ना व सैटबैक से उभारने के काम में वह कर रहा था।
शर्मा ने बताया कि यूनिफाइड कमांड के तहत अलग-अलग राज्यों के माओवादियों को जोड़कर संयुक्त बल बनाने की योजना है। पूछताछ में प्रद्युमन शर्मा ने अपने सहयोगियों के नाम भी बताए हैं।
उसने बताया है कि बिहार के गया जिले का बिंदी यादव संगठन को आग्नेयास्त्र और विस्फोटकों की आपूर्ति करता है।
वहीं मगध जोन में नवादा रजौली के कैलाश यादव और विनोद यादव से लेवी ली जाती है।
माओवादियों के लिए जहानाबाद का राकेश साव और पटना के मसौढ़ी का मधिर उर्फ अली इमाम लेवी की वसूली करता है।