झारखंड : प्रेग्नेंट प्रेमिका का गर्भपात काराने के लिए नर्सिंग होम में किया भर्ती, पहुंच गई पुलिस

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: जिले में प्रेम प्रसंग मामले में युवती को भगाने का आरोपी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवाटांड बरांय गांव निवासी ईश्वर महतो को बगोदर पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

इधर जेल जाने के पहले ही प्रेमी ने 5 महीने की प्रेग्नेंट अपनी प्रेमिका बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो गांव निवासी को विष्णुगढ़ के जीवन ज्योति नर्सिंग होम में गर्भपात के लिए भर्ती करा दिया था।

मोबाइल लाेकेशन के आधार पर किया गिरफ्तार

जीवन ज्योति नर्सिंग होम में युवती का गर्भपात होने से पहले बगोदर पुलिस आरोपी युवक के मोबाइल लाेकेशन के आधार पर उसे बराई से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि नाबालिग युवती को विष्णुगढ़ के उपरोक्त नर्सिंग होम में गर्भपात के लिए पहुंचाया है।

गर्भपात रोकने के लिए बगोदर पुलिस ने तुरंत हवलदार संगीता बेहरा को जीवन ज्योति नर्सिंग होम में तैनात कर दिया। बगोदर थाने की महिला पुलिस अधिकारी गुरुवार से उक्त नर्सिंग होम में तैनात हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुक्रवार शाम तक वह नवजीवन नर्सिंग होम में निगरानी रख रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बगोदर पुलिस की चौकसी के कारण गर्भपात अस्पताल में नहीं कराया जा सका है।

गिरिडीह जेल भेज दिया गया

जीवन ज्योति नर्सिंग होम के संचालक सूरज कुमार ने बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं।

पिछले 2 वर्षाें से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व अचानक युवती के गायब होने के बाद बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

मामले की तहकीकात करने बुधवार रात बगोदर पुलिस बराई गांव पहुंची और युवक को बगोदर थाने ले आई। जिसे गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया।

बगाेदर थाना के पुलिस अधिकारी रजनीश कुमार ने युवक को जेल भेजे जाने मामले की पुष्टि की है। बगोदर थाने में इस बाबत कांड संख्या 10 /20-22 दर्ज किया गया है।

Share This Article