रांची: बरियातू थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को हजारीबाग से सकुशल बरामद किया है।
थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि बीते नौ जनवरी को शादी करने की नियत से नाबालिग अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया गया था।
तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले में नामजद प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और टेक्निकल सेल की मदद से छात्रा का लोकेशन निकालकर हजारीबाग स्थित चौपारण से बुधवार को बरामद किया।
छात्रा के साथ नाबालिग आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया है कि लॉकडाउन से पहले वह हजारीबाग स्थित बहन के घर में रहकर पढ़ाई करती थी।
इसी दौरान अक्सर आरोपी उसके आगे-पीछे किया करता था।
लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने से वह रांची स्थित घर पहुंची तो अचानक एक दिन वह कार लेकर बरियातू रोड पहुंचा और हथियार के बल पर उसके घर के पास से अपहरण कर चौपारण ले गया, जहां अपनी बहन के घर में उसे रखे हुए थे।
छापेमारी टीम में अविनाश राज अंजन कुमार और पार्वती कुमारी शामिल थे।