हजारीबाग : जिला के कोर्रा थाना (Korra Thana) क्षेत्र स्थित चान्हो के समीप NH-33 पर हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में शनिवार को एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक मजदूर की पहचान पदमा थाना (Padma Police Station) क्षेत्र के सरैया तिलैयाडीह निवासी महादेव महतो के रूप में हुई है।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मजदूर बीते दो दिनों से NH-33 पर काम कर रहा था।
काम के दौरान विपरीत दिशा से आ रही क्रेटा कार ने मजदूर महादेव को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया।