हजारीबाग:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार खुर्द मे बीती रात चोरों ने राजेश प्रसाद पुत्र प्रसादी प्रसाद के पूजा ड्रेसेस दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने कट्टर से ताला काटकर लाखों का कपड़ा व नकदी चोरी कर लिया।
दुकान मालिक राजेश प्रसाद ने बताया कि कल दुकान में माल रखा था, जिसमें साड़ी, दुल्हन साड़ी, जीन्स, गंजी, जांघिया, बच्चे का कपड़ा, टी-शर्ट, ट्रोजर था।
करीब 15 से 20 लाख का कपड़ा और नकदी सभी दुकान से रात में कटर से ताला काटकर चोरी कर लिया। इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दे दी गई है।