Hazaribagh Loksabha Seat: हजारीबाग लोकसभा सीट (Hazaribagh Loksabha Seat) के लिए मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार मेहता ने जिले की निर्वाची पदाधिकारी सह DC नैंसी सहाय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र (Hazaribagh Lok Sabha constituency) में अधिसूचना जारी होने के उपरांत 30 अप्रैल तक कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
नाम-निर्देशन की अंतिम तिथि तीन मई तक प्रतिदिन 11:00 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर निर्धारित है।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई को अपराह्न तीन बजे तक है। Hazaribagh Seat के लिए 20 मई को प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना चार जून को होगी।