हजारीबाग: चौपारण (Chauparan) में जीटी रोड (G.D Road) के दनुआ घाटी में मंगलवार को कोलकाता से पटना (Kolkata to Patna) जा रही आम लदी पिकअप वैन की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई।
दुर्घटना के बाद आम को लोग लूट न लें जाए इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे चोरदाहा चेकपोस्ट प्रभारी (Chordaha Checkpost Incharge ) मनोज सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) वाहन को जीटी रोड से हटा दिया गया है।
वहीं टक्कर के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर (Trailer) लेकर भाग गया।
दनुआ घाटी में अक्सर होती है दुर्घटनाएं
गौरतलब है कि दनुआ घाटी (Dhanua Ghati) में पिछले एक वर्ष में दर्जन भर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है।
पिछले दो माह से स्थानीय थाना प्रभारी की ओर से जीटी रोड सांझा, महानेटांड़ (Mahanetad) तथा हथिया बाबा मंदिर (Hathiya Baba Mandir) के पास ड्राम में बालू भरकर वाहन की गति कम करने का प्रयास किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जीटी रोड दनुआ में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
लेकिन इतने प्रयासों के बावजूद दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।