हजारीबाग : रूपेश पांडेय के परिजनों से कई मंत्री और विधायक ने की मुलाकात

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग में सरस्वती पूजा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान मॉब लिंचिंग में मारे गये रूपेश पांडेय के परिजनों से सोमवार को झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख, गिरिडीह के विधायक सुदीप कुमार, बड़कागांव विधायिका अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह व झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य विनोद विश्वकर्मा ने मुलाकात की।

सभी मंत्री मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर करियातपुर नईटांड पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। मौके पर सभी नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार और यहां के कानून पर भरोसा रखें, घटना में जो लोग शामिल हैं उन्हें सजा जरूर मिलेगी।

Share This Article