Hazaribagh Medical College Hospital: मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर (Medical College Hospital Complex) में स्थित टीकाकरण केंद्र में पिक वर्क समय में ताला जड़ दिया गया था और बाहर कई महिला अपने नौनिहाल बच्चों के साथ टीकाकरण के लिए इंतजार करती रही।
दूर-दराज से रूटीन टिका लगवाने पहुंची कई महिलाओं के बार-बार दरवाजा खटखटाना के बाद भी अंदर में बैठे टीकाकरण केंद्र के कर्मियों ने ताला नहीं खोला तो यहां एक ट्रॉमा मरीज को देखने पहुंचे Hazaribagh विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की नजर इसपर पड़ी।
उन्होंने भी देखा की टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) के दरवाजे पर ताला जड़ा है और अंदर आवाज देने के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है। इसके बाद विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अंदर की एक कर्मी को कॉल किया जिसके बाद ताला खोलकर सभी बच्चों को टीका लगाया गया।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी Dr. Kapil Muni और सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह को देते हुए वर्किंग समय में ताला जड़कर रखने और बाहर नौनिहालों के साथ माता पिता को इंतजार कराने की शिकायत करते हुए इसपर कार्रवाई करने की मांग की।