हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती का शव पतरातू डैम से बरामदगी मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी खिरगांव के पांडेय टोला निवासी रवि पांडेय है।
इस मामले में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 33/21 दर्ज किया गया था। आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया।
बताया गया है कि उपायुक्त के नाम से फेक आईडी बनाकर पूजा भारती के फेसबुक पर अश्लील कमेंट किया गया था।
इस कमेंट को डीसी के पास भी पोस्ट किए जाने की बात कही गई है।
इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी पदाधिकारी पंचान्न उरांव ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।
आवेदन के आधार पर रवि पांडेय को आरोपी बनाते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है।
बता दें कि 12 जनवरी को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती का शव पतरातू डैम में तैरता हुआ पाया गया था। इस मामले की छानबीन में पुलिस की 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है।
पुलिस लगातार इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है।