होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाने वाले 49 बड़े बकाएदारों को नगर निगम ने भेजा नोटिस

इसके साथ ही सभी से अपील की गई है कि वे अपने Withholding Tax का भुगतान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें

News Aroma Media
1 Min Read

Hazaribagh Municipal Corporation: हजारीबाग नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स (Withholding Tax) नहीं चुकाने वाले शहर के 49 बड़े भवनों के मालिकों को नोटिस जारी किया है।

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 (Jharkhand Municipal Act 2011) की धारा 184 के अंतर्गत उनके खाते को फ्री करने एवं भवनों को सीलबंद करने की कर्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही सभी से अपील की गई है कि वे अपने Withholding Tax का भुगतान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।

Share This Article