हजारीबाग में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, इलाके में दहशत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी के नाम के पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

पोस्टर मेडिकल के दीवार पर चिपकाए गए थे। दूसरा पोस्टर पांडू गांव स्थित एलएंडटी कंपनी द्वारा निर्मित बेचिंग प्लांट के गेट पर चिपकाया गया था।

सिकरी स्थित एनटीपीसी कार्यालय के गेट पर भी पोस्ट चिपकाया गया था।

Naxalites put up posters in Hazaribagh, panic in the area

पोस्टर हस्त लिखित था। पोस्टर में एनटीपीसी कोल माइंस होश में आओ, एनटीपीसी बिचौलिया तत्व के कहने पर काम ना करे, चट्टी बरियातू कोल माइंस के बिचौलिया तत्व सावधान हो जाएं लिखे गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पोस्टर को केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने जब्त कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

Share This Article