हजारीबाग जमुनिया घाटी के पास अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलटा गैस टैंकर

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ स्थित जमुनिया घाटी के पास गैस से भरा टैंकर (एनएल 01 एए 5737) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गया।

हादसे के बाद चालक को सुरक्षित निकाला गया। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जाती है।

सूचना पाकर गोरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के स्थल को घेराबंदी कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

गैस टैंकर भारत पेट्रोलियम कंपनी की है। कंपनी को सूचित कर दिया गया है। सेफ्टी विभाग और टेक्नीशियन को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Share This Article