इस खनन परियोजना के महाप्रबंधक से मिले नए SDPO, परस्पर आपसे सहयोग से…

गुरुवार को NTPC पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (Coal Mining Project) के मुख्य महाप्रबंधक नीरज जलोटा से बड़कागांव के नवनियुक्त SDPO कुलदीप कुमार ने मुलाकात की।

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh News: गुरुवार को NTPC पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (Coal Mining Project) के मुख्य महाप्रबंधक नीरज जलोटा से बड़कागांव के नवनियुक्त SDPO कुलदीप कुमार ने मुलाकात की।

NTPC सिकरी स्थित कार्यालय परिसर में परियोजना प्रमुख ने पौधा देकर उनका वेलकम किया।

मुलाकात के दौरान NTPC ने इस बात की उम्मीद जताई कि पूर्व की भांति आगे भी उसे पुलिस प्रशासन का परस्पर सहयोग मिलेगा।

मौके पर Inspector अनिल कुमार एवं मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना भी थे।

Share This Article