हजारीबाग में आर्मी जवान के बंद घर से 10 लाख के आभूषण और नकदी की चोरी

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरव नगर में गुरुवार की रात रांची-पटना राष्ट्रीय उच्च पथ-33 के निकट सेना के एक कर्मचारी के घर में चोरों ने हाथ साफ किया।

बदमाश घर में मौजूद आलमारी को तोड़कर 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ले गए।

बताया गया है कि आसपास के लोगों ने शुक्रवार को घर का ताला खुला पाया और इसकी जानकारी मकान मालिक को दी।

मकान मालिक और सेनाकर्मी अजीत सिंह के भाई रंजीत सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व बुधवार को वे लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।

बदमाशों ने घर के प्रत्येक आलमारी को तोड़कर 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी की चोरी की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, बदमाशों ने घर में मौजूद लैपटॉप को छोड़ दिया है।

पुलिस के मुताबिक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई जा रही है। साथ ही घर के बगल में स्थित सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने के अंदर शहर के छह से अधिक बंद घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं।

करीब 10 दिन पहले लोहसिंगना थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी के बंद घर से 20 लाख के आभूषण की चोरी हुई थी।

पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बंद घरों में चोरी की घटनाएं होने से शहरवासी परेशान हैं।

Share This Article