हजारीबाग: जिले में शनिवार को महामारी कोरोना के संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 30 नए संक्रमित बढ़े हैं। अब हजारीबाग जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 81 पहुंच गई है।
आरटीपीसीआर से 18 के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वही ट्रूनेट से 8 के संक्रमित होने की जानकारी मिली है।
पीवीटी टेस्ट के तहत 4 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि कुल 81 लोग कोरोना संक्रमित हैं, इनका इलाज किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि 2 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 51 थी।
जिला प्रशासन ने कोरोना के मामले को नियंत्रित करने को लेकर शहर में धारा 144 लागू कर दी है। 30 अप्रैल तक धारा 144 लगाया गया है।
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कोरोना मामलों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में रामनवमी सहित सभी पर्व त्योहारों पर जुलूस पर रोक लगा दी है।
किसी भी पर्व त्यौहार पर अब जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।