हजारीबाग में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने छत से कूदकर दी जान

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के नूरा उपायुक्त आवास के समीप स्थित सभ्य अपार्टमेंट से मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र आशुतोष कुमार उर्फ अंशु ने छत से कूदकर जान दे दी।

मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि आशुतोष कोटा से मेडिकल की तैयारी कर रहा था।

इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ जाने से वह डिप्रेशन में चला गया था। 2 साल से आशुतोष का डिप्रेशन का इलाज पटना से चल रहा था।

सोमवार करीब 3 बजे सभ्य अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर से कूदकर जान दे दी। मृतक के पिता चंद्रिका प्रसाद कोडरमा में इंजीनियर के पोस्ट पर पदस्थापित हैं। परिजन अपार्टमेंट के ब्लॉक-बी के कमरा नंबर 103 में रहते हैं।

Share This Article